आरसीबी को मिली करारी शिकस्त के बाद विराट कोहली ने खिलाड़ियों से कही बड़ी बात

अबुधाबी। आईपीएल 2021 (IPL) के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस हार को स्वीकार करके हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।

Advertisement

आरसीबी को अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में केकेआर से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम 19 ओवर में सिर्फ 92 रन के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य को 10 ओवर में ही एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

आरसीबी की तरफ से इस मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज फ्लॉप रहे और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया

इसके बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान विराट कोहली ने सभी खिलाड़ियों को मोटिवेट किया। उन्होंने कहा, हमें तुरंत इस हार को स्वीकार करना होगा और इसे भुला देना होगा। हमें आगे के मैचों की तरफ ध्यान देना होगा और इस हार के बाद मैदान में उतरने का जज्बा और बढ़ जाना चाहिए।

टीम को उस तरह की क्रिकेट खेलने की जरूरत है जैसा अभी तक इस टूर्नामेंट में हम खेलते आए हैं। ये मानना होगा कि इस तरह के मैच किसी ना किसी स्टेज पर जरूर आएंगे। हमें इस हार को लेकर कुछ अलग सोचने की जरूरत नहीं है। हमें काफी बैलेंस्ड होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here