क्वालिफायर 1 LIVE: हेजलवुड ने दिलाई CSK को पहली सफलता, धवन 7 रन पर आउट

दुबई। IPL-2021 अब अपने आखिरी पड़ाव यानी प्लेऑफ दौर में पहुंच गया है। आज टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। जहां एमएस धोनी ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। चार ओवर तक DC का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन है।

Advertisement

मैच में हुए बदलाव
CSK ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दिल्ली ने रिपल पटेल की जगह टॉम करन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। बता दें कि टी-20 में 150 टॉस जीतने वाले धोनी दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

हारने वाली टीम नहीं होगी बाहर
मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में एंट्री लेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। उस टीम को दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता से खेलना होगा।

हार की हैट्रिक जमाकर आ रही है धोनी की टीम
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लीग चरण के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पिछले तीन मुकाबलों में उसे राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। दिल्ली के खिलाफ तो चेन्नई की टीम पिछले चार मैच हारी है।

आखिरी लीग मैच में दिल्ली भी हारी है
दूसरी ओर दिल्ली की टीम को भी आखिरी लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से हराया था। तब केएस भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर बेंगलुरु को जीत दिलाई थी।

फिर नहीं मिली रैना को जगह
सुरेश रैना को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। टूर्नामेंट में अभी तक उनका प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक देखने को मिला है। चेन्नई के ज्यादातर खिलाड़ी शानदार लय में हैं, लेकिन रैना को संघर्ष करते देखा जा सकता हैं।

दोनों टीमें

DC– पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), टॉम करन, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिक नोर्त्या

CSK– ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here