“कुछ सालों में हमें विराट कोहली की कप्तानी की कमी काफी खलेगी”

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी को उतना महत्व नहीं मिलता है जितना मिलना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक आने वाले सालों में कोहली की कप्तानी भारतीय फैंस काफी मिस करेंगे और उनकी कमी खलेगी।

Advertisement

जब से विराट कोहली कप्तान बने हैं उनकी काफी आलोचना होती रही है। वो कप्तान के तौर पर अभी तक आईसीसी का एक भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। वहीं आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करते हुए भी विराट कोहली एक भी खिताब नहीं जीत पाए हैं। यही वजह है कि अक्सर उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए जाते रहे हैं।

जो लोग विराट कोहली की आलोचना कर रहे हैं वही भविष्य में उनकी तारीफ करेंगे – आकाश चोपड़ा

हालांकि आकाश चोपड़ा का मानना है कि जो लोग आज विराट कोहली की आलोचना कर रहे हैं। वही आगे चलकर उनकी काफी तारीफ करेंगे। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा “मुझे ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ समय में हम कोहली की कप्तानी को काफी मिस करेंगे। इस वक्त जो भी लोग उनकी कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं तब वो उनकी काफी तारीफ करेंगे।”

अगर जीत प्रतिशत (हर फॉर्मेट में कम से कम 20 मैच) के मामले में देखें तो विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। भारत ने उनकी कप्तानी में 38 टेस्ट (58.5 प्रतिशत), 65 वनडे (70.4 प्रतिशत) और 27 टी20 (65.1 प्रतिशत) मुकाबले जीते हैं।

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने ऐलान किया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद वो भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। ऐसा उन्होंने अपने वर्कलोड को कम करने के लिए किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here