मुंबई। ऑर्थर रोड जेल में 100 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार की कमेटी ने फैसला किया है कि राज्य में 50 फीसदी कैदियों को अस्थायी तौर पर रिहा कर दिया जाएगा। कमेटी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि कितने समय के लिए इन कैदियों को रिहा किया जाएगा। लेकिन, कमेटी ने कहा है कि राज्य की जेलों में बंद 35,239 कैदियों में से 50 फीसदी को टेम्परेरी बेल या पैरोल पर रिहा किया जाएगा।
महाराष्ट्र में सोमवार से मंगलवार सुबह तक 24 घंटे में 1230 नए केस सामने आए हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 23 हजार 401 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान में कुल 36 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है। मुंबई में 24 घंटे में 791 नए मामले आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 14 हजार 355 हो गई है। 587 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक राज्य में कुल 4786 मरीज ठीक होकर घर गए।
मुंबई में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, क्लस्टर केसेज
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात शुरू हो गई, लेकिन हेल्थ विभाग ने इसे क्लस्टर केसेज का नाम दिया है। राज्य के सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर प्रदीप आवटे ने कहा- ‘राज्य के कुछ हिस्सों में क्लस्टर केस यानी एक इलाके से एक ही समय में बहुत से केस आना है। कुछ मामलों में बीमारी के सोर्स का पता भी नहीं चल रहा। हालांकि, यह अभी इतना नहीं है कि इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का नाम दिया जाए।’

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में होम्योपैथी से हो रहा कोरोना का इलाज
मुंबई में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच बीएमसी की ओर से लोगों को होमियोपैथी दवा आर्सेनिक अलबम-30 दी जा रही है। बीएमसी का मानना है कि इसे विशेषज्ञों की सलाह के बाद बांटा जा रहा है। इसके सकरात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। अच्छी बात यह है कि इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकरी डॉ. पद्मजा केसकर ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को आर्सेनिक अलबम-30 देने का निर्देश दिया है।

1200 मजदूरों का ट्रेन किराया मुंबई कांग्रेस ने दिया
सोमवार की शाम को मुंबई सीएसटी रेलवे स्टेशन से 1200 मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई एक ट्रेन का पूरा किराया मुंबई कांग्रेस ने दिया और मजदूरों को मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई। यह जानकारी मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड ने दी। यह ट्रेन मुंबई सीएसटी से शाम को 5 बजे बिहार के लिए रवाना हुई।

एयर इंडिया पायलट्स की जांच रिपोर्ट पहले पॉजिटिव, फिर निगेटिव
मुंबई में कोरोना टेस्ट में भारी चूक सामने आई है। 10 मई को एयर इंडिया जिन 5 पायलट और दो टेक्नीकल स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई थी, अब दूसरी रिपोर्ट में 4 पायलटों को निगेटिव करार दिया गया है। आज तीन अन्य की रिपोर्ट आ सकती हैं। शनिवार को एयरलाइन के 77 पायलटों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 5 को पॉजिटिव पाया गया था। इनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान को उड़ाने वाले यह पांचों पायलट फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। इन्हें विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

गांव वाले नहीं चाहते रेड जोन से आएं लोग: अनिल परब
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की बसों की अंतर जिला मुफ्त सेवा पर रोक लगाने को लेकर सफाई दी है। परब ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे मजदूरों और विद्यार्थियों को अपने मूल गांव में जाने के लिए मुफ्त में एसटी बसें चलाने का फैसला लिया गया था लेकिन कई जगहों पर इसका विरोध हो रहा था। ग्रामीण इलाकों के लोगों का कहना है कि मुंबई, पुणे और नागपुर जिले जैसे रेड जोन वाले इलाकों से दूसरे इलाकों में लोगों को आने की अनुमति न दी जाए। गांवों में बड़े पैमाने पर लोगों के बीच कोरोना फैलने को लेकर अफवाह है। इसके मद्देनजर इस फैसले को स्थगित किया गया है।