फतेहपुर। सीमाएं सील होने के बाद भी दूसरे प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग वापस आ रहे हैं। चौडगरा घाटमपुर हाइवे और जहानाबाद साढ़ मार्ग में सैकड़ों की संख्या में लोग प्रति दिन यात्रा करते दिख रहे हैं। भूखे प्यासे लोग किसी तरह घर वापसी की तमन्ना लिए कभी भाड़ा वाहनों से तो कभी पैदल ही सफ़र करने को मजबूर हैं। बाहरी लोग गांवों में खुलेआम घूम रहे हैं गांव में घर पर एकान्तवास पूरी तरह फेल नज़र आ रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
बिंदकी से बांदा, कानपुर, घाटमपुर, हमीरपुर जाने के लिए चारों तरफ से रास्ते हैं। पुलिस ने औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के साथ ही जहानाबाद के साढ़ मार्ग में बकेवर के मुसाफा और चांदपुर थाने के केवलापुर डेरा मे चेक पोस्ट बनाई है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में दूसरे प्रांतों से लौट रहे श्रमिकों का आना जारी है।जाफरगंज के रायपुर और जहानाबाद के बसफरा में बीते एक सप्ताह में दो-तीन सैकड़ा लोग सूरत से अपने गांव पहुंचे हैं।
इन लोगों ने अमौली, जहानाबाद सीएचसी में थर्मल स्क्रीनिंग कराई है। इसके बाद अफसरों ने इन्हें चौदह दिनों के लिए खाद्य सामग्री वितरित किया और चौदह दिनों तक घर पर एकान्तवास रहने के लिए सख्त हिदायत के साथ घरों मे रहने के लिये कहा है लेकिन गांवों में अफसरों के निर्देश धराशाई हो गए। सैकड़ों की संख्या में बाहर से आने वाले लोग गांव की गलियों में खुलेआम विचरण कर रहे हैं। घर पर एकान्तवास पूरी तरह फेल नज़र आ रहा है। इससे जिले में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है तथा कोराना वायरस संक्रमण को लेकर ग्रामीणों मे भय का माहौल है।