WWE के पूर्व चैंपियन शेमस के बारे में ये बड़ी बातें जो शायद ही…

मियामी। रेसलिंग के दीवाने भारत में लाखों की संख्या में है। रोमन रेंस, जान सीना, द राक समेत कई सुपरस्टार भारत में काफी लोकप्रिय है। शेमस (Sheamus) WWE के सबसे बेहतरीन और काबिल रेसलर्स में से एक है। इन्होंने 2010 में आयोजित किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट, 2012 में आयोजित रॉयल रंबल मैच और 2015 मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता था। शेमस अपने रेसलिंग करियर में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, US चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुके है। इन सब बड़ी उपलब्धियों की वजह से इन्हें WWE आने वाले समय में हॉल ऑफ फेम में जरुर शामिल करेगी। इस आर्टिकल में हम शेमस से सम्बंधित उन 5 बातों के बारें में बात करेंगे जो प्रो रेसलिंग फैंस नहीं जानते हैं।

Advertisement
शेमस
शेमस

शेमस का जन्म डबलिन(आयरलैंड ) में हुआ था। इन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई स्कोइल काओहिमिन प्राइमरी और कोलिस्ट मुहाइर सेकेंड्री स्कूल से की थी। इस स्कूल में यह दिग्गज सुपरस्टार एक गाने वाले ग्रुप का सदस्य था और इन्होंने अपने ग्रुप के साथ मिलकर 13 साल की उम्र तक गाना गाया था। शेमस ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह आयरिश रॉकस्टार लैरी मुलेन और बोनो के लिए बॉडीगार्ड के रूप में काम कर चुके हैं।

शेमस
शेमस

 

WWE के अधिकांश सुपरस्टार ने रेसलिंग शुरू करने से पहले आम लोगों की तरह नौकरी की है। बैकी लिंच फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम कर चुकी हैं। केविन ओवेंस रेसलिंग करने से पहले एक गैस स्टेशन में काम करते थे और जॉन सीना भी रेसलिंग करने से पहले एक ड्राइवर के रूप में नौकरी करते थे। शेमस भी शुरुआत में एक आईटी तकनीशियन थे और इन्होंने 1999 से 2007 तक डबलिन में कई अलग-अलग आईटी कंपनियों जैसे सिमेंटेक और हार्टफोर्ड लाइफ के लिए काम किया था।

WWE द्वारा 13 नवंबर 2006 को आयोजित रॉ के एपिसोड में वेड बैरेट (Wade Barrett) और डी-जेनरेशन एक्स के बीच एक सैगेमेंट देखने को मिला था। इस सैगेमेंट में वेड बैरेट अपनी सुरक्षा के लिए कुछ सिक्योरिटी बॉडीगार्ड को हायर किया था और इन बॉडीगार्ड में शेमस भी थे।

एमा स्टोन
एमा स्टोन

 

वर्तमान समय में बहुत से WWE सुपरस्टार्स हॉलीवुड मूवी में काम कर रहे हैं। शेमस भी हॉलीवुड की कुछ बड़ी मूवी जैसे द एस्कैपिस्ट, टीनएज म्यूटेंट निंजा टर्टल: आउट ऑफ द शैडो और द बडी गेम्स में काम कर चुके हैं। जब इन्हें एक इंटरव्यू में यह सवाल पूछा गया कि अगर WWE उन्हें कोई मूवी ऑफर करता है तो वह हॉलीवुड की किस बड़ी अभिनेत्री के साथ काम करना चाहेंगे तो इन्होंने बताया कि वह जोम्बिलैंड मूवी की अभिनेत्री एमा स्टोन के साथ वह मूवी करना चाहेंगे।

ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट

 

शेमस ने आयरलैंड के एक पब में WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्ट से मुलाकात की थी और इसके बाद उन्होंने इस दिग्गज सुपरस्टार से अपने करियर के लिए कुछ सलाह लेने के लिए संपर्क किया। ब्रेट हार्ट ने ही इन्हें 2002 में रेसलिंग स्कूल में ट्रेनिंग के लिए भेजा था और इस रेसलिंग स्कूल में शेमस ने बहुत मेहनत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here