गणतंत्र दिवस 2025 पर होगा लाहौर 1947 का प्रदर्शन

गदर-2 की बम्पर कामयाबी के बाद दर्शकों को सनी देओल की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। गदर-2 के बाद सनी देओल के पास कुछ फिल्में हैं जिनमें से एक फिल्म आमिर खान की है जिसका वे निर्माण कर रहे हैं। आमिर खान निर्मित, राजकुमार संतोषी निर्देशित और सनी देओल अभिनीत इस फिल्म को लेकर सिने गलियारों में बहती हवाओं ने कहा है कि यह फिल्म आगामी वर्ष गणतंत्र दिवस सप्ताह पर प्रदर्शित हो सकती है। सनी देओल के साथ इस फिल्म में प्रीति जिंटा नजर आएँगी जो इस फिल्म के जरिये हिन्दी सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं।

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान, राजकुमार संतोषी और सनी देओल इस फिल्म को 2025 के गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। फिल्म मेकर्स जून 2024 तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे।

फिल्म को एक विशाल सेट के साथ एक स्टूडियो सेटिंग में शूट किया जा रहा है। राजकुमार संतोषी निर्देशित इस फिल्म में न्यूनतम वीएफएक्स होगा क्योंकि इसमें वास्तविक ड्रामा और एक्शन पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान और राजकुमार संतोषी का मानना है कि गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर फिल्म को रिलीज करना अच्छा आइडिया है। गदर 2 की भारी सफलता के बाद, अभिनेता सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आमिर खान कैमियो करेंगे।

बता दें, गदर 2 की सक्सेस पार्टी के दौरान आमिर खान ने सनी देओल को इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी थी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट असग़र वजाहत के फेमल प्ले ‘जिस लाहौर नहीं देख्या ओ जन्म्या नहीं’ पर आधारित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here