नई दिल्ली। रोहित शर्मा एक एग्रेसिव कप्तान के तौर पर जाने जाते हैं। वह कप्तानी के दौरान लगातार बोलते रहते हैं और पूरी एनर्जी के साथ रहते हैं। स्टंप माइक में कई बार उनकी बातें कैद हुई हैं और इससे पता चलता है कि रोहित किस तरह अपने आप को मैच में झोंक देते हैं, लेकिन एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारत के पूर्व कोच ने रोहित में इन्हीं सब बातों की कमी बताई है। रवि शास्त्री के मुताबिक एडिलेड में रोहित काफी बुझे हुए थे।
शास्त्री ने कहा है कि वह रोहित को पहले की तरह आक्रामक और मैदान पर उतना ही सक्रिय देखना चाहते हैं जितने वह पहले थे। शास्त्री ने कहा कि रोहित को ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि इसका असर टीम पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि यहां से भी टीम इंडिया वापसी कर सकती है और सीरीज अपने नाम कर सकती है।
शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “यही कारण है कि मैं उन्हें टॉप पर देखना चाहता हूं। वह वहां एग्रेसिव भी होंगे और अपने आप को व्यक्त कर सकेंगे। मुझे रोहित की बॉडी लैंग्वेज देख वह थोड़े बुझे हुए लगे थे। उन्होंने रन भी नहीं बनाए और मैदान पर भी वह ज्यादा सक्रिया नहीं दिखे। मैं उन्हें मैच में थोड़ा और सक्रिय देखना चाहता हूं। आपको विश्वास करना होगा कि आप अभी भी वापसी कर सकते हो।”पूर्व कोच ने कहा, “आपने इन दो टीमों के बीच देखा है कि काउंटर पंच तुरंत आता है। ये पिछले 10 साल में देखने को मिला है। आप एक मैच हारते हो और अगले में जीतते हो। लेकिन आपको विश्वास करना होगा।”
शास्त्री ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया से कुछ सीखना चाहिए अपनी कमजोरियों पर काम करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि रोहित को दोबारा ओपनिंग करना चाहिए और राहुल को मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए। शास्त्री ने कहा, “पर्थ में कमिंस ने जो कहा था वो मुझे याद है। उन्होंने कहा कि हम अच्छा नहीं खेले, लेकिन हम उतने ही बुरे नहीं है जितना स्कोरकार्ड दिखा रहा है। मुझे लगता है कि भारत इससे सीख ले सकता है। राहुल मिडिल ऑर्डर में वापस जा सकते हैं, अगर रोहित पहले मैच में होते तो वह मिडिल ऑर्डर में ही खेलते।”