Virat Kohli ने अपने 100वें टेस्ट में रचा बड़ा कीर्तिमान

नई दिल्ली। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम को शुरुआती दो झटके दिए। यशस्वी के बाद गिल स्टार्क का शिकार बने।

Advertisement

इसके बाद बैटिंग के लिए विराट कोहली आए और हर किसी को उम्मीद थी कि वह कुछ खास प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन जोस हेजलवुड ने उन्हें 3 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। भले ही कोहली 3 रन ही बना सके हो, लेकिन उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।

Virat Kohli ने Rahul Dravid को पछाड़ा

दरअसल, गाबा के मैदान पर भारतीय टीम की पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli Record) महज 3 रन खेलकर ही सस्त में पवेलियन लौटे। आउट होने से पहले उन्होंने जब 2 रन बनाए तो इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के रनों के मामले में पूर्व भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं।

द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 टेस्ट पारियों में 2166 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने 48 टेस्ट पारियों में 2168 रन बना लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर (3630) और वीवीएस लक्ष्मण (2424) रन के बाद तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

पर्थ में विराट कोहली ने पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके बाद एडिलेड में कोहली ने 7 और 11 रन दोनों पारियों में क्रमश: बनाए। वहीं, गाबा में विराट कोहली भारतीय टीम की पहली पारी में 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। फैब-4 में इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में कोहली काफी नीचे हैं। उन्होंने अब तक 17 पारियों में 25 की औसत से 376 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here