‘बिग बॉस 18’ के घर में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। क्योंकि इस शो में अब शॉकिंग एलिमिनेशन का सिलसिला शुरु हो गया है। पिछले हफ्ते तजिंदर बग्गा के बेघर होने के बाद हर किसी को लग रहा था वो सेफ हो गया है। लेकिन बिग बॉस ने एक झटके में नए गेम प्लान के साथ घरवालों को सरप्राइज दे दिया।
दिग्विजय राठी के बाद 2 और कंटेस्टेंट हुए बाहर
रातों रात इतने बड़े उलट फेर के बाद अब जो 2 कंटेस्टेंट बाहर हुए उनके नाम है इडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा। बिग बॉस से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाले पेज LiveFeed Updates के मुताबिक, दोनों को घर से बाहर कर दिया गया है। वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली इडिन और यामिनी ने अपनी बोल्डनेस और ग्लैमर लुक के लिए खूब लाइमलाइट बटोरी थी। लेकिन अब दोनों की बिग बॉस जर्नी पूरी हो चुकी है। फिलहाल इस खबर पर अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
श्रुतिका की रैंकिंग लिस्ट में भी यामिनी-इडिन नीचे
बिग बॉस के घर में भी श्रुतिका को एक रैंकिंग लिस्ट बनाने के लिए कहा गया था। जिसमें उन्हें लोगों को उनके काम के आधार पर रैंक करना था। ऐसे में श्रुतिका ने रजत को नंबर 1 पर रखा और बताया कि रजत का पहले दिन से लेकर आज तक सबसे ज्यादा योगदान देखा गया है। उन्होंने रैंकिंग लिस्ट में अपने करीबियों को आगे रखा और वाइल्ड कार्ड एंट्री को सबसे पीछे रखा था।
श्रुतिका ने ईशा सिंह को भी बॉटम में जगह दी जिसमें इडिन रोज को और यामिनी भी रहीं। इस रैंकिग से उम्मीद तो की जा रही थी कि दोनों में से कोई एक घर से बाहर होगा, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि दिग्विजय के बाद एक साथ डबल एविक्शन देखने को मिलेगा।
टॉप 5 था दिग्विजय सिंह राठी का नाम
दिग्विजय के एविक्शन की घोषणा करते हुए बिग बॉस ने कहा था कि दिग्विजय सिर्फ श्रुतिका राज के फैसले की वजह से बाहर हो रहे हैं। उन्होंने सारा ब्लेम श्रुतिका के फैसले पर डालते हुए कहा कि जनता के वोट्स की बात की जाए तो फिलहाल दिग्विजय सिंह राठी का नाम शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट में है। यानी उनके इस तरह से बिग बॉस के बाहर जाने की वजह और कोई नहीं बल्कि उनकी अपनी दोस्त श्रुतिका हैं।