मुंबई। यूएई में शुरू हुए इंटरनेशनल लीग टी20 के इवेंट में नजर आए अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद है और आज भी मुझे खेलने में मजा आता है।”
जैकी भगनानी के साथ कार्यक्रम में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, सोनम बाजवा, सोहेल खान जैसी हस्तियों के साथ हरभजन सिंह, शोएब अख्तर जैसी क्रिकेट जगत की हस्तियां भी शामिल हुईं।
उन्होंने कहा, “उद्घाटन समारोह में शामिल होना एक खास अनुभव रहा। हम सभी को क्रिकेट पसंद है और यहां प्रस्तुति देना मेरे लिए एक अद्भुत था। यह देखना बहुत अच्छा लगता है कि क्रिकेट किस तरह लोगों को एक साथ लाता है और सभी की एनर्जी और उत्साह को देखकर मैं बहुत खुश हुआ।”
भगनानी ने आगे कहा, “मैं इस जश्न का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और देख रहा हूं कि खिलाड़ियों ने हमारे लिए क्या रखा है! इस समारोह में शामिल होना मेरे लिए घर वापसी जैसा रहा।”
भव्य इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जैकी भगनानी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आगामी प्रोडक्शन वेंचर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में निर्माताओं ने रिलीज की तारीख के साथ फिल्म का पहला मोशन पोस्टर दर्शकों के सामने पेश किया।
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर समेत कई रोमांचक स्टार अहम भूमिका में हैं।
अपकमिंग फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं और निर्माता वाशु भगनानी, जैकी और दीपशिखा देशमुख हैं। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
–आईएएनएस