लखनऊ एयरपोर्ट पर एक महिला तस्कर को 20 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। वो बैंकॉक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-105 से ड्रग्स लेकर आई थी। बैग स्कैनिंग के दौरान सायरन बजा।
लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने का टाइम 6.40 है, लेकिन यह फ्लाइट मंगलवार को 6.25 मिनट पर ही लैंड हो गई। कस्टम जांच के दौरान एक महिला संदिग्ध दिखी। उसकी चेकिंग की गई तो बैग कुछ पैकेट मिले। पैकिंग ऐसी की गई थी कि किसी की नजर न पड़े।

प्रतीकात्मक: एयरपोर्ट पर बैग की स्कैनिंग।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड की एक महिला को 20 किलो हाइड्रोपोनिक वीड के साथ गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी एनसीटीसी के इनपुट पर कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई की।
अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती
यह लखनऊ एयरपोर्ट के इतिहास में सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती है। कस्टम अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं। जल्द ही उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
एयरपोर्ट सुरक्षा, कस्टम और पुलिस ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में पुलिस ने कई बार ड्रग्स की खेप पकड़ी है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर चार महीने पहले 3 तस्कर 97 हजार सिगरेट की पैकेट के साथ पकड़े गए थे।
97 हजार पैकेट सिगरेट पकड़ी थी
लखनऊ एयरपोर्ट पर चार महीने पहले 3 तस्कर 97 हजार सिगरेट की पैकेट के साथ पकड़े गए थे। यह तीनों यात्री बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट FD-146 से लेकर आए थे। तस्कर गोल्ड फ्लैक ब्रांड की यह सिगरेट तीन बड़े-बड़े बैग में लेकर आए थे।
पहले और दूसरे यात्री के बैग से 30-30 हजार पैकेट निकले थे। इसकी कीमत 11 लाख 20 हजार थी। इसके अलावा तीसरे व्यक्ति के बैग में 37 हजार पैकेट मिले थे। इसकी बाजार वैल्यू 6 लाख 29 हजार थी।