लखनऊ के नवाबों की घर में कटी नाक, दिल्ली से नहीं कर पाए हिसाब बराबर

नई दिल्ली। गेंदबाजों की शानदार वापसी और फिर केएल राहुल- अभिषेक पोरेल के शानदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को आईपीएल-2025 के मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ लखनऊ की दिल्ली से बदला लेने का सपना भी टूट गया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली ने ये टारगेट 17.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisement

लखनऊ के लिए एडेन मार्करम ने 33 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 45 रन बनाए। जब तक ये दोनों क्रीज पर थे तब तक लखनऊ 200 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन फिर दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और लखनऊ को कम स्कोर पर रोक दिया।

दिल्ली को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर करुण नायर को एडेन मार्करम ने आउट कर दिया। उन्होंने नौ गेंदों पर 15 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का मारा। इसके बाद अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने शानदार साझेदारी कर दिल्ली की जीत पक्की कर दी। दोनों ने टीम का स्कोर 105 तक पहुंचाया। यहीं मार्कमर ने अभिषेक को आउट कर दिया। वह 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाने में सफल रहे।

राहुल ने जिताया मैच

केएल राहुल अंत तक टिके रहे और कप्तान अक्षर पटेल के साथ नाबाद लौटे। राहुल ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे और नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने अपने पांच हजार आईपीएल रन भी पूरे किए। वह आईपीएल में सबसे तेज पांच हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बने।  राहुल ने ये काम 130 पारियों में किया। डेविड वॉर्नर ने 135 पारियों में इतने रन बनाए थे। अब राहुल उनसे आगे निकल गए हैं। कप्तान पटेल ने 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। 

इसके पहले इकाना स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने क्रीज पर पहुंचते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। लखनऊ ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बनाए, जिसमें मार्करम का अहम योगदान रहा। इसी बीच, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 30 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। दुश्मांता चमीरा की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारने के प्रयास में मार्करम बाउंड्री लाइन पर स्टब्स के हाथों लपके गए। मिचेल मार्श अर्धशतक तो नहीं पूरा कर पाए, लेकिन उन्होंने 36 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के की मदद से उपयोगी पारी जरूर खेली। मार्श को मुकेश को बोल्ड किया।

स्टार्क ने पांचवीं बार पूरन को किया आउट

आईपीएल में अभी तक मिचेल स्टार्क और निकोलस पूरन के बीच सात बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें स्टार्क ने पांचवीं बार कैरेबियाई बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। शुरुआत के छह मैचों में चार अर्धशतक की मदद से शानदार प्रदर्शन करने वाले पूरन का बल्ला लगातार तीसरे मुकाबले में खामोश रहा। इकाना में चेन्नई के खिलाफ आठ, राजस्थान से मैच में 11 और अब दिल्ली से मुकाबले में सिर्फ नौ रन बना सके।

आखिरी दो गेंद खेलने आए पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 ओवर में चार विकेट पर 110 रन बनाए थे। मार्श के आउट होने के बाद ऋषभ पंत का क्रीज पर आना तय माना जा रहा था, लेकिन कोच और मेंटर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान पर आयुष बडोनी को तरजीह दी। पिछले मुकाबलों की तरह बडोनी ने इस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी छोटी पारी में छह चौके जड़े। हालांकि, बीच के ओवरों में लखनऊ तेजी से रन बनाने में विफल रहा। एक समय ऐसा लग रहा था कि मेजबान आसानी से 175-180 रन का स्कोर बना लेंगे, लेकिन धीमी बल्लेबाजी के चलते ऐसा नहीं हो सका।बडोनी जब आउट हुए तो पंत को सिर्फ दो गेंद खेलने के लिए मिली, उस पर भी कप्तान कोई रन नहीं बना पाए और पुराना शॉट खेलकर आउट हो गए। लखनऊ के कप्तान अभी तक कुल नौ मैचों की आठ पारियों में सिर्फ 106 रन ही जोड़ पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here