आईपीएल के नए शेड्यूल में किस स्टेडियम को मिले कितने मैच?

 भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Ceasefire) के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) पर सहमति बनने के बाद फिर से आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने की तारीख का एलान हो गया है।

Advertisement

आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई 2025 से होगी, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने बयान जारी कर दी है।

बीसीसीआई ने बाकी बचे हुए मैचों के लिए 6 जगहों को चुना है, जहां पर आईपीएल मैच खेले जाएंगे। लीग का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा, जो कि पहले 25 मई को खेला जाना था। ऐसे में आर्टिकल के जरिए बताते हैं आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के हिसाब से किस स्टेडियम में कुल कितने मैच खेले जाएंगे।

IPL 2025 Resume: किस स्टेडियम में लीग स्टेज के कितने मैच खेले जाएंगे?

स्टेडियम का नामकितने मैच खेले जाएंगेकौन-सी टीमों के बीच होंगे कब खेले जाएंगेकिस समय पर खेले जाएंगे
1. एम चिन्नास्वामी, बेंगलुरु 2RCB Vs KKR, RCB vs SRH17 मई 2025, 23 मई 2025रात 7:30 बजे
2. अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली  3 DC Vs GT,CSK vs RR,SRH vs KKR18 मई 2025,20 मई 202525 मई 2025रात 7:30 बजेरात 7: 30 बजेरात 7:30 बजे
3. सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 3RR Vs PBKS, PBKS vs MI, PBKS vs DC18 मई 2025, 26 मई 2025दोपहर 3:30 बजे, रात 7:30 बजे, रात 7:30 बजे
4.इकाना स्टेडियम, लखनऊ  2 LSG vs SRH, LSG Vs RCB19 मई 2025, 27 मई 2025रात 7:30 बजे
5. वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई  1MI vs DC21 मई 2025रात 7:30 बजे
6. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद  2GT vs LSG, GT vs CSK22 मई 2025, 25 मई 2025रात 7:30 बजे, दोपहर 3:30 बजे

बता दें कि आईपीएल 2025 के बाकी बचे हुए मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने 6 शहरों को चुना है, जिसमें बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद शामिल हैं। आईपीएल 2025 दोबारा से 17 मई से शुरू हो रहा है, जिसमें पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, क्वालिफायर-2 1 जून और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। 

फिलहाल प्लेऑफ और फाइनल के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू का एलान नहीं किया है। वहीं, लीग स्टेज के मुकाबलों में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 3 मैच खेले जाएंगे, जयपुर के सवाई मानसिंह में भी तीन मैच, जबकि एम चिन्नास्वामी, इकाना स्टेडियम और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो-दो मैच खेले जाने हैं। एक लीग स्टेज का मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here