कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है जहां दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है, सेलिब्रिटीज रेड कारपेट पर अपना हुस्न का जलवा दिखाते हुए नजर आते हैं।
पिछले 78 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के कान शहर में आयोजित होता है। इस समारोह में भारतीय सिनेमा का भी हमेशा दबदबा रहा है। हर साल बॉलीवुड हसीनाएं रेड कारपेट पर वॉक करती हैं और फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है। इस बार दो अदाकाराओं का डेब्यू होने वाला है।
सबसे यंग डेब्यू करने वालीं हीरोइन
इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में जो अभिनेत्री डेब्यू करने वाली हैं, वो कोई और नहीं बल्कि नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) हैं। लापता लेडीज में फूल कुमारी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं 17 साल की नितांशी पहली बार कान्स के रेड कारपेट पर जलवा बिखेरेंगी। वह सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस हैं जो कान्स में डेब्यू कर रही हैं। वह ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस की तरफ से इसका हिस्सा बनेंगी। मेट गाला और लोरियल पेरिस जैसे फैशन इवेंट का हिस्सा रहीं आलिया भट्ट अब कान्स में महफिल में चार-चांद लगाएंगी। हाल ही में, एक्ट्रेस ने मीडिया संग बातचीत में खुलासा किया था कि वह इस बार कान्स में डेब्य करेंगी। मालूम हो कि आलिया भट्ट गुच्ची की पहली इंडियन ग्लोबल एंबेसडर हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन का फिर दिखेगा जलवा
ऐश्वर्या राय बच्चन एक-दो नहीं बल्कि पिछले 20 सालो से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं। इस बार भी वह अपनी अदाओं से रेड कारपेट का चार्म बढ़ाएंगी। इसके अलावा कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर भी आएंगे। उनकी फिल्म होमबाउंड की कान्स में स्क्रीनिग है। शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरान्येर दिन रात्रि (Aranyer Din Ratri) की स्क्रीनिंग के लिए शामिल होंगी। उर्वशी रौतेला और पायल कपाड़िया भी समारोह का हिस्सा हैं। पायल जूरी मेंबर्स में से एक हैं। बता दें कि कान्स 13 मई से शुरू होगा और 24 मई तक चलेगा।