फर्रुखाबाद। कायमगंज चेयरमैन की दमनकारी नीतियों से तंग आकर पत्रकार प्रदीप गुप्ता ने खाया जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया है। कायमगंज के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गुप्ता को भाजपा चेयरमैन कायमगंज के खिलाफ आवाज उठाना महंगा पड़ गया।आपको बता दें कि कायमगंज नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जो मानक विहीन तरीके से हो रहा था। जिसका नगर के सभासदों ने विरोध किया था।
इसी की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार प्रतीक गुप्ता ने वहां का समाचार संकलित किया था तथा अपने दैनिक पेपर में छापा था। इसी से गुस्साए नगर पालिका चेयरमैन सुनील चक व अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर ने वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ हरिजन एक्ट का झूठा मुकदमा कोतवाली कायमगंज में बीती 27 मई को दर्ज करा दिया। जिससे पत्रकार प्रदीप गुप्ता अवसाद में आ गए।
जानकारी के मुताबिक, बीती शाम चेयरमैन के कुछ नकाबपोश गुंडे पत्रकार के घर जान माल की धमकी भी दे कर गए थे। इसी के डर से आज सुबह पत्रकार प्रदीप गुप्ता ने जहर का खा लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। जानकारी पर परिजनों ने सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। वही, चेयरमैन के खिलाफ पत्रकारों में रोष व्याप्त है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर तथा कोतवाली प्रभारी मय फोर्स के सीएचसी कायमगंज पहुंचे। सीओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।