हमीरपुर। जनपद में शनिवार को एक महिला समेत दो लोगों के शव फांसी के फंदे पर लटकते पाये जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी। पति के ठुकराने के बाद मृतका अपने दो मासूम बच्चों के साथ किराये के मकान में रह रही थी।
जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के मवईजार गांव निवासी हरिश्चन्द्र यादव की शादी कलावती के साथ हुयी थी। कलावती का मायका जालौन जिले के कोटरा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में है। कलावती (32) को पति ने छोड़ दिया था, जिससे ये बिंवार कस्बे में अभय भदौरिया के मकान पर किराये पर रहती थी। उसके दो बच्चे एक बेटी कोमल व पुत्र हीरानंद है।
उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता होने की जानकारी मकान मालिक के द्वारा दी गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा । मृतका की पुत्री कोमल व पुत्र हीरानंद ने पुलिस को बताया कि पिता और मम्मी में विवाद चल रहा है। पिता कभी भी घर नहीं आये। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश भदौरिया ने बताया कि मृतका मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी। अभी पिछले माह उसने फसल की कटाई में चार कुंतल गेहूं पैदा किया था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले पति और पत्नी के बीच विवाद का मामला उनके सामने आया था। महिला ने पति के साथ न रहने की शिकायत की थी तब उसे थाने बुलवाया गया था। कोर्ट के कागज दिखाते हुये कहा था कि मामला तलाक का चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मृतका का पति दिल्ली में मजदूरी करता है। घटना की सूचना पर मृतका के मायके वाले मौके पर आ गये है। मामले की जांच करायी जा रही है।
इसी तरह कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव में बच्चन कुशवाहा (29) का शव खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया जाता है कि घरेलू कलह के कारण इस युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
Advertisement