चेल्सी के खिलाड़ियों ने घुटने पर बैठ जॉर्ज फ्लॉयड को दी श्रद्धांजलि

लंदन। चेल्सी के खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षण सत्र से पहले ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का समर्थन करते हुए घुटने पर बैठ कर पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड को श्रद्धांजलि दी है। क्लब ने एक बयान में कहा, “आज सुबह प्रशिक्षण से पहले, चेल्सी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने घुटने पर बैठ कर ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया। क्लब के कप्तान सिजेरो अजीपिकुइता ने कहा कि खिलाड़ी हाल के दिनों में खबरों पर नजर बनाए हुए हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, “हम दुनिया के हर हिस्से में भेदभाव की कई घटनाएं देखते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। हम सभी समान हैं और यह हमारी उत्पत्ति, हमारी त्वचा, हमारे धर्म, हमारी कामुकता के रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। सभी मानव हैं। अजीपिकुइता के अलावा आंदोलन के समर्थन में चेल्सी के जो खिलाड़ी उतरे हैं उनमें फिकायो तोमोरी, रुबेन लॉफ्टस-चीक, एंटोनियो रुडीगर, बिली गिल्मर, मेसन माउंट और केपा अरियाज़बलागा शामिल हैं।

बता दें कि अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत की वजह से भयंकर तरीके से बवाल मचा हुआ है। जॉर्ज की मौत के बाद पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और चार हजार अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है और अरबों डॉलर की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। यहां तक कि व्हाइट हाउस के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन के कारण राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को बंकर में जाना पड़ा। जॉर्ज फ्लॉयड अमेरिका में न्‍याय और बराबरी मांग के प्रतीक बन गए हैं।

25 मई को अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को जब पुलिस ने पकड़ा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई। बाद में यह वीडियो पूरे अमेरिका में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पूरे अमेरिका में हिंसक प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया।

आम लोगों के अलावा माइकल जॉर्डन, सेरेना विलियम्स, लेब्रोन जेम्स और टाइगर वुड्स सहित कई बड़े खिलाड़ी भी फ्लॉयड के समर्थन में उतर गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here