नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार में शुरुआती करोबार के दौरान निफ्टी 10 हजार के करीब पहुंचने वाला है। वहीं, सेंसेक्स भी 34 हजार के करीब पहुंचने का प्रयास कर रहा है।
खबर लिखने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 700 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 182.50 अंक और 1.86 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,996.20 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
कारोबार के दौरान हर प्रमुख सेक्टर में खरीददारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर सभी प्रमुख 11 इंडेक्स हरे निशान में हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 3.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं, जबकि मेटल इंडेक्स में भी 3 फीसदी की तेजी है। साथ ही ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। इसके अलावा आईटी और एफएमसीजी में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है, जबकि फॉर्मा इंडेक्स भी आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है।
वहीं, सेंसेक्स के सभी 30 योयरों में तेजी है. टॉप गेनर्स में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 552.09 अंक लुढ़कर 33,228.80 के स्तर पर और निफ्टी भी 159.20 अंक टूटकर 9,813.70 के स्तर पर बदं हुआ था। हालांकि, आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त है।