मुंबई। महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में असंतोष बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिनों से कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें समय नहीं मिल रहा है। आज कांग्रेस की मुख्यमंत्री के साथ बैठक होनी थी लेकिन वह भी संभव नहीं हुई। इससे कांग्रेस नेताओं में सरकार को लेकर असंतोष बढ़ने लगा है।
राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने मंगलवार को बताया कि महाविकास आघाड़ी में सीटों की संख्या के मुताबिक सत्ता का बंटवारा हुआ है। कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के साथ है। कांग्रेस राज्य हित में मुख्यमंत्री से मिलने का समय चाहती है। मुख्यमंत्री को राज्य हित में कुछ सुझाव देना चाहती है। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस की बैठक नहीं हो पाई पाई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं की मुख्यमंत्री के साथ बैठक होनी थी, लेकिन उनके ससुर का निधन हो गया, इसलिए आज की भी बैठक टल गई है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार में सब कुछ ठीकठाक चल रहा है। राऊत ने यह भी कहा कि आघाड़ी सरकारों में थोड़ी बहुत नाराजगी आम मानी जानी चाहिए। इसके बाद भी महाविकास आघाड़ी में शामिल तीनों दलों में बेहतर तालमेल है और जनहित के काम हो रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता राम कदम का कहना है कि मुंबई में कोरोना से मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही है। राज्य सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल सिर्फ उनका कितना लाभ होगा, इस पर ही ध्यान दे रहे हैं। राम कदम ने सरकार को आपसी लड़ाई छोड़ जनता के हित को प्राथमिकता देने की मांग की है।
Advertisement