केन्द्र सरकार ने चुप्पी तोड़ी होती तो चीनी सरहद पर नहीं होता तनाव : सुरजेवाला

जयपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारत-चीन सीमा पर पैदा हुए हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समूचे विपक्ष तथा राहुल गांधी की ओर से बार-बार चेताने के बावजूद पीएम मोदी ने सत्ता के घमंड में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी और इसका परिणाम हमें देश के 20 जवानों की शहादत देकर चुकाना पड़ा है।
सुरजेवाला बुधवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चीनी सेना के हमले में देश के उच्च सैन्य अधिकारी सहित 20 जवानों की शहादत से पूरे देश में भारी रोष है, गंभीर चिंता व व्यग्रता है। चीनी सेना के इस दुस्साहस पर प्रधानमंत्री मोदी व उनकी सरकार ने मौन साध लिया है।
देश को उम्मीद नहीं थी कि 40 दिनों की दिल्ली के हुक्मरानों की सरकारी चुप्पी का परिणाम इतना हृदय विदारक होगा। राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी व पूरा प्रतिपक्ष बार-बार केंद्र सरकार से गुहार लगाते रहे, लेकिन केन्द्र की लापरवाह और नाकाम सरकार राजनीतिक जलसों, चुनावी लड़ाइयों, विपक्ष की सरकारें गिराने के षडयंत्रों में व्यस्त रही और सीमा की सच्चाई देश से छिपाती रही।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार की प्राथमिकता में देश नहीं, अपने दल की सत्ता मात्र है। मोदी सरकार में सवालों पर पाबंदी है और सूचनाओं पर तालाबंदी है। आज देश से सब कुछ छिपाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा था कि पूरा देश एकजुट हो देश व सीमाओं की रक्षा के लिए सरकार के साथ खड़ा है। अब जिम्मेदारी प्रधानमंत्री मोदी व सरकार की है कि वो देश व देशवासियों को विश्वास में लें।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here