रवीना ने कुरेदे अपने पुराने जख्म, बोलीं… हीरो और गर्लफ्रेंडस की वजह से…

मुंबई। अभिनेत्री रवीना टंडन ने ‘पुराने जख्मों’ को कुरेदते हुए इस बात से सहमति जताई है कि बॉलीवुड में खेमें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उनका मजाक बनाया गया, फिल्मों से हीरो और उनकी गर्लफ्रेंड्स की वजह से निकाला गया है। रवीना ने ट्वीट किया, “इंडस्ट्री की गर्ल गैंग। खेमे मौजूद हैं।

Advertisement

मजाक बनाया गया, फिल्मों से हीरो तो कभी उनकी गर्लफ्रेंड, चमचे पत्रकारों की वजह से निकाला गया, और उनके करियर खत्म करने की झूठी मीडिया की कहानी। कभी-कभी करियर नष्ट हो जाते हैं। आप संघर्ष करते रहते हैं। वापस लड़ते हैं। कुछ सरवाइव कर लेते हैं, कुछ नहीं कर पाते हैं।”

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई बाहर आकर कहता है तो उसे पागल, झूठा, दिमागी रूप से कमजोर कहा जाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “चमचे पत्रकार आपके द्वारा किए गए सभी कठिन परिश्रम को नष्ट करने के लिए पेज पर पेज लिखते हैं। भले ही इंडस्ट्री में पैदा हुए, जो मिला सभी के लिए आभारी हैं कि यह मुझे दिया है, लेकिन कुछ की गंदी राजनीति ने एक खट्टा स्वाद दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here