श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में गुरुवार को सीआरपीएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अवंतीपोरा में सीआरपीएफ की 178 बटालियन की एक रोड ओपनिंग पार्टी में तैनात कांस्टेबल मोती राम ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसे खून से लथपथ जमीन पर गिरा देखा। जवानों ने तुरन्त मोती राम को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और सीआरपीएफ ने इस मामले की अलग-अलग जांच शुरू कर दी है।
सीआरपीएफ प्रवक्ता ने बताया कि मोती राम के आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब मोती राम अपने अन्य साथियों के साथ नियमित गश्त पर जाने वाला था।
Advertisement