नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। बीते शुक्रवार को वायरस के केसों ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। 24 घंटे में 13,586 केस सामने आए हैं जबकि 336 मौतें भी हुईं। राजधानी दिल्ली में भी कोराेना के बढ़ते मामले चिता का विषय है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल के क्वारनटीन पर दिए गए आदेश का जमकर विराध किया है।
Advertisement
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आदेश दिया है कि अब दिल्ली में कोई भी कोरोना पॉजिटिव होगा तो उसको कम से कम 5 दिन क्वारनटीन सेंटर में जाना अनिवार्य होगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश से हटकर दिल्ली के लिए अलग नियम क्यों बनाए गए हैं। खबरों की माने तो केजरीवाल ने इन बिंदुओं पर एलजी के आदेश का जमकर विरोध किया।