प्रेमिका ने शादी से किया मना तो प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम…

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर खूब हंगामा काटा। दरअसल, प्रेमिका ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह टंकी से कूदकर सुसाइड करने की धमकी देने लगा। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो वह बेरोजगार होने का बहाना बनाने लगा। फायरब्रिगेड कर्मियों ने पुलिस की मदद से युवक को समझा बुझाकर टंकी से उतारा। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Advertisement

यह मामला चौक कोतवाली के ककरा कलां मोहल्ले का है। यहां कासिम नाम का युवक सोमवार सुबह अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसके बाद टंकी से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। देखते ही देखते टंकी के पास स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई। लोगों के काफी समझाने के बाद भी युवक नीचे आने के लिए राजी नहीं था। उसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। दमकल की गाड़ी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भी युवक को काफी समझाया। परिजनों भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसे समझाया, तब युवक टंकी से नीचे उतरा।

कासिम ने पुलिस को बताया कि वह शादी करना चाहता है। लेकिन प्रेमिका ने शादी से इंकार कर दिया। युवक ने बताया कि मेरे घर वाले भी राजी नहीं है। हालांकि इस बीच जब उसने मीडियाकर्मियों के कैमरे देखे तो युवक ने फौरन अपनी बात को बदल लिया। कैमरा देखकर युवक बेरोजगारी का बहाना बनाने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here