कल यूपी और उत्तराखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भारी बारिश की आशंका

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने कहा है कि मानसून मंगलवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में प्रवेश करेगा। सोमवार को एएनआइ से बात करते हुए मौसम विभाग के उप निदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि मानसून 24-25 जून तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को कवर करेगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह 23 जून को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में प्रवेश करेगा। 24-25 जून तक इन इलाकों में मानसून छा जाएगा। इससे पहले मौसम विभाग ने 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मानसून के आगमन की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग ने इस साल अपने पूर्वानुमान में सामान्य बारिश की उम्मीद जताई है।

इस बीच, सोमवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो दिनों से बारिश के साथ-साथ आंधी चल रही है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है।

वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच दिन तक बिहार, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 24-26 जून के दौरान बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22-26 जून के दौरान भारी बारिश हो सकती है। 22-26 जून के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here