गाजीपुर। मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर गाजीपुर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को मुख्तार के करीबी ठेकेदारों के तीन हॉट मिक्सिंग प्लांटों को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। ये हाट मिक्सिंग प्लांट सदर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ इलाके में चल रहे थे।
भूमाफिया और ठेकेदारों ने एयरपोर्ट की सरकारी जमीन को कब्जा कर तीन प्लांट बना रखे थे। प्रशासन ने मशीनों को जब्त कर लिया है।
वहीं, जिला प्रशासन ने विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी और भाइयों के शस्त्रों को लेकर भी नोटिस जारी किया है। लाइसेंस पर बार-बार शस्त्र खरीदने-बेचने और कारतूसों का विवरण न देने को लेकर नोटिस जारी किया गया है।
इसके अलावा प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के पीए रहे जाकिर हुसैन समेत 5 सहयोगियों के असलहों के लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पुलिस ने अंसारी के सहयोगी रुद्र नारायण पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और उनकी मेड इन इंग्लैंड गन तथा बन्दूक जब्त कर ली है।