अनलॉक में भी काम धंधा नहीं चल रहा है और सब बेकारी से परेशान : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग में मंगलवार को यूपी के साथ विदेशों में रहने वाले यहां के लोगों से बातचीत की। कन्नौज तिर्वा के दिनेश बाथम से बातचीत में पता चला कि अनलॉक में भी काम धंधा नहीं चल रहा है और सब बेकारी से परेशान हैं।

Advertisement

तिर्वा में मिठाई की दुकान चलाने वाले दिनेश बाथम ने कहा कि कोई काम धंधा नहीं चल रहा है। अखिलेश ने अमेरिका में न्यूयार्क की ओहियो सिटी से एसके राय बात की। वह मऊ के रहने वाले हैं और कोरोना की वजह से तीन महीनों से अमेरिका में रुके हैं। वहां उनके बेटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि राय चाहते हैं कि यूपी के विकास के लिए वर्ष 2022 में समाजवादी सरकार ही बननी चाहिए।

लंदन में बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले विनोद से भी बात की। अलीगढ़ के मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नजीबुर्रहमान, वाराणसी की बसंत बहार स्वीटशाप के मालिक शुभम से भी बातचीत की।वीडियो कॉलिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान भी अब समान लेने नहीं आ रहे हैं।

उनकी फसल को इस बार ओला-वर्षा-आंधी से बहुत नुकसान हुआ है। आम की फसल चैपट हो गई है। श्रमिकों को रोजगार नहीं मिला। वे बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। उनकी स्थिति बहुत खराब है। उनकी नौकरी चली गई और यहां भी उन्हें काम नहीं मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here