अयोध्या : शारदा सहायक नहर में जा गिरी बेकाबू कार, रेलवे अधिकारी की मौत

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर हाइवे पर स्थित शारदा सहायक नहर में जा गिरी। हादसे में रेलवे के डीईएम पद पर तैनात सीनियर अधिकारी अमित कुमार की मौत हो गई। वे फिरोजपुर (पंजाब) से पटना जा रहे थे। दो ड्राइवरों ने तैरकर जान बचा ली। मौके पर मवई और पटरंगा पुलिस पहुंची।

Advertisement

रुदौली एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि हादसा बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। नेशनल हाइवे 28 पर मवई चौराहा स्थित शारदा सहायक नहर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गिर गई। गोताखोरों की मदद से अमित कुमार के शव को बाहर निकाला गया। हादसे में दो ड्राइवर नहर से तैरकर बाहर निकल आए थे। कार को भी नहर से निकाल लिया गया है।

अमित कुमार रेलवे में डीईएम पद पर तैनात थे। वे किसी काम के सिलसिले में कार से बिहार के पटना जा रहे थे। परिजन को सूचित किया गया है। बचकर निकले ड्राइवरों से घटना की जानकारी ली गई है। पता चला है कि यह हादसा झपकी आने से हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here