प्री मानसून बारिश ने तोड़ा तीन साल का रिकार्ड, किसानों के चेहरे खिले

लखनऊ। मानसून ने भले ही राजधानी में दस्तक ना दी हो, लेकिन प्री मानसून बारिश ने पूरे प्रदेश को भिगो दिया है। आलम यह है कि एक जून से अब तक प्रदेश में  82.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो बीते तीन सालों की अपेक्षा कहीं अधिक है। अब तक जहां सामान्य 72. 8 मिलीमीटर बारिश होना चाहिए थी 113.8 फीसद अधिक हो चुकी है।-

Advertisement

बुधवार को भी राजधानी लखनऊ समेत मध्य और पश्चिम यूपी के कई जिलों में तेज गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक दोपहर तक बदायूं, संभल, अलीगढ़, बुलंदशहर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, हापुड़, अमरोहा, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, रायबरेली, लखनऊ और बाराबंकी में बारिश के आसार हैं।

बताते चलें कि बीते वर्ष 23 जून तक मात्र 20.2 मिली मीटर और वर्ष 2017-18 में मात्र 17.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। ऐसे में अच्छे मानसून का मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच होता दिखाई दे रहा है। कोरोना के चलते डगमगाई अर्थव्यवस्था के लिए भी यह अच्छे संकेत हैं। इसका जहां तापमान पर असर देखा जा रहा है। वहीं, किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं । यह बारिश खेतों पर सोना बनकर बरस रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here