पीएम मोदी ही करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन, ट्रस्ट ने दी जानकारी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शुभारम्भ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। श्रीराम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  कि मंदिर निर्माण की तैयारी चल रही है और यहां पर भूमि पूजन के कार्यक्रम लगातार 75 दिनों से चल रहे हैं। साधु संतों ने अनुष्ठान और पूजन के कार्यक्रम को जारी रखा है। अब मंदिर के निर्माण का शुभारंभ होना है, जिसके लिए प्रधानमंत्री कब समय देते हैं, इसका इंतजार हो रहा है। उपयुक्त समय और परिस्थितियों को देख कर पीएम का समय मंदिर शुभारंभ करने के लिए मिलेगा ऐसा ट्रस्ट के सदस्यों को भरोसा है।

Advertisement

18 जुलाई को होने वाली बैठक का एजेंडा हो रहा है तैयार
उन्होंने बताया की ट्रस्ट की बैठक 18 जुलाई को अयोध्या में होने जा रही है। ट्रस्ट के सदस्यों को बैठक के बारे में सूचना भेजी गई है। इस बैठक में मुख्य तौर पर उन विषयों पर चर्चा होगी जो मंदिर निर्माण से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं। जिसमें अब तक परिसर में कितना कार्य करवाया गया है और आगे की योजना पर काम कब और कैसे शुरू हो? वित्तीय स्थिति का आंकलन तथा कुछ अन्य मुद्दे अजेंडे में रखे जा रहे हैं। जिन पर ट्रस्ट के सदस्यों से चर्चा होगी।

आर्किटेक्ट आशीष सोमपुर कर चुके हैं मंदिर स्थल का निरीक्षण 

उन्होंने बताया की हाल ही में आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ने मंदिर स्थल का निरीक्षण कर इसकी नाप-जोख की, जिससे मंदिर की डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा सके। ट्रस्ट के शीर्ष संतों व सदस्यों का निर्णय इसपर अंतिम होगा। आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ने तराशे गए पत्थरों का भी बारीकी से निरीक्षण किया और मंदिर निर्माण शुरू करने पर किन-किन जरूरतों का सामना करना पड़ेगा। पत्थरों की कितनी  जरूरत होगी तथा नींव की मजबूती के लिए तकनीकी मंथन भी एल एंड टी के इंजीनियरों के साथ किया।

अनिल मिश्रा ने बताया कि आशीष सोमपुरा मंदिर निर्माण के विशेषज्ञ हैंजो देश विदेश में सैकड़ों मंदिरों का निर्माण करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को अयोध्या के संतों की बैठक करके उन्हें भी मंदिर निर्माण की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में तराशे हुए पत्थरों को चमकाने का काम दिल्ली की एक एजेंसी कर रही है, जिसमें 3 महीने का समय लग सकता है। ट्रस्ट की बैठक में मंदिर निर्माण के सभी पहलुओं पर चर्चा कर रणनीति बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here