ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण संसद का प्रस्तावित सत्र टला

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण संसद का प्रस्तावित सत्र फिलहाल टाल दिया गया है। आस्ट्रेलिया के दो अधिक आबादी वाले राज्यों में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण यह निर्णय लिया गया है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली है।

Advertisement

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद के स्पीकर को 4 अगस्त से शुरू होकर दो हफ्तों तक चलने वाले सत्र को रद्द करने के लिए कहा है। साथ ही अगली बैठक 24 अगस्त को निर्धारित की गई है।

मॉरिसन की ओर से जारी किए गए लिखित बयान में कहा गया है कि सरकार सांसदों, उनके कर्मचारियों, संसद में काम करने वाले कर्मचारियों और व्यापक समुदाय को होने वाले खतरे को अनदेखा नहीं कर सकती है।

सूचना आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के दो राज्यों (विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स) में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़तरी हो रही है।

शनिवार को न्यू साउथ वेल्स में 15 अन्य मामले और विक्टोरिया में 217 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 8 जुलाई को विरक्टोरिया में मेलबर्न सहित अन्य क्षेत्रों में स्टे एट होम के आदेश जारी किए गए थे।

मॉरिसन ने विक्टोरिया में स्थिति को चिंताजनक बताया था और कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि स्थानीय प्रशासन इसे नियंत्रित करने में सफल होगा। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में कुल 11,235 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि 116 लोगों की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here