सिंगापुर। सिंगापुर में कोरोना महामारी के दौरान, फ्रंटलाइन वॉरियर के तौर पर काम करने वाली भारतीय मूल की नर्स को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया है। कला नारायणसामी उन पांच नर्सों में शामिल हैं, जिनको यह पुरस्कार दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इसके बारे में जानकारी दी गई।
Advertisement
सभी को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीम याकूब (Halimah Yacob) द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र, एक ट्रॉफी और 10,000 SGD (USD 7,228) की राशि दी गई है।
नारायणसामी वुडलैंड्स हेल्थ कैंपस में नर्सिंग की उप निदेशक हैं, जिन्हें महामारी के दौरान संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं का उपयोग करने के लिए सम्मानित किया गया है, जो उन्होंने 2003 के गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (SARS) के प्रकोप के समय सीखी थी।