परीक्षण सफल : दुश्मन के टैंकों को पलक झपकते तबाह कर देगी भारत की “नाग” मिसाइल

नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय सेना ने अपना एक नया हथियार बेडे में शामिल किया है। हेलीकॉप्टर से लॉन्च की जाने वाली ‘नाग’ मिसाइल (हेलिना) का परीक्षण किया गया है। इसे अब ‘ध्रुवास्त्र’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का नाम दिया गया है।

Advertisement

सरकार द्वारा मेक इन इंडिया मुहिम के तहत सेना को लगातार मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है। पहले इस मिसाइल का नाम ‘नाग’ था, जिसे अब बदलकर ‘ध्रुवास्त्र’ किया गया है।
बताया गया है कि इस मिसाइल का परीक्षण आईटीआर बालासोर (ओडिशा) में 15 और 16 जुलाई को किया गया था। हालांकि, इस परीक्षण को बिना हेलिकॉप्टर के किया गया। परीक्षण का वीडियो बुधवार को साझा किया गया।

ये हैं खासियतें
मिली जानकारी के अनुसार, इस मिसाइल का इस्तेमाल भारतीय सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर के साथ किया जाएगा। इस मिसाइल को पूरी तरह भारत में तैयार किया गया है और इसकी क्षमता चार किमी तक है। मिसाइल दुश्मन के किसी भी टैंक को कुछ सेकंड में खत्म कर सकती है।

बता दें कि, ध्रुव हेलिकॉप्टर भी स्वदेशी हेलिकॉप्टर है। ऐसे में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना के लिए इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि अब सेना को मिसाइलों के लिए दूसरे देशों पर से निर्भरता कम हो जाएगी। डीआरडीओ की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ध्रुवास्त्र एक तीसरी पीढ़ी की टैंक रोधी मिसाइल प्रणाली है, जिसे आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर पर स्थापित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here