चित्रकूट की नदियों का पवित्र जल और पर्वतों की मिट्टी लेकर संत अयोध्या रवाना

चित्रकूट। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य व भव्य मंदिर निर्माण के लिए 05 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन को लेकर लिए साढ़े 11 वर्षों तक प्रभु श्रीराम की तपोस्थली धर्म नगरी चित्रकूट में भारी उत्साह है।
गुरुवार को रामघाट में पूजन अर्चन के बाद प्रमुख संतों,जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने माता सती अनुसुईया के तपोबल से निकली पतित पावनी मंदाकिनी का जल एवं मनोकामनाओं के पूरक कामदगिरि पर्वत की रज (मिट्टी) को कलश में रखकर अयोध्या के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि पर 05 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन मंदिर निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे।
विश्व के आदितीर्थो में सुमार तपोभूमि चित्रकूट का धार्मिक, आध्यात्मिक और पौराणिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व है। भगवान श्रीराम ने 14 वर्ष के वनवास काल का सर्वाधिक साढ़े 11 वर्ष इसी पावन भूमि में व्यतीत किया था। इसी वजह से करोड़ों श्रद्धालुओं के हृदय में जन्मभूमि अयोध्या की भांति तपोभूमि चित्रकूट के प्रति गहरी आस्था है।
वनवास काल के दौरान प्रभु श्रीराम ने चित्रकूट गिरि को कामदगिरि मनोकामनाओं के पूरक सिद्ध होने का वरदान दिया था। तभी से प्रतिमाह अमावस्या पर देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचकर माता सती अनुसुईया के तपोबल से निकली जीवनदायनी मां मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कामदगिरि पर्वत की पंचकोसीय परिक्रमा लगाते रहे हैं। इधर कोराना लॉकडाउन की वजह से धर्म नगरी के मंदिरों के कपाट बंद होने के कारण श्रद्धालुओं का आवागमन बंद है।
05 अगस्त को जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किये जाने की खबर से धर्म नगरी चित्रकूट में खुशी की लहर है। भगवान श्रीराम के चित्रकूट से रहे लगाव को दृष्टिगत रखते हुए धर्म नगरी के संतों,जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने मंदिर निर्माण के लिए मंदाकिनी का जल एवं कामदगिरि पर्वत की रज अयोध्या भेजने का निर्णय लिया है।
गुरूवार को मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट द्वारा रामघाट में आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदनगोपाल दास,दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, भरत मंदिर के महंत दिव्यजीवन दास, रामायणी कुटी के महंत रामहृदय दास,श्रीतुलसी पीठ के युवराज आचार्य रामचंद्र दास, बाल्मीकि आश्रम लालापुर के महंत भरतदास महाराज, महंत रामजनम दास महाराज, यूपी सरकार के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा,चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, जगदीश गौतम, शक्ति प्रताप सिंह आदि, श्रीमंदाकिनी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्वनी अवस्थी आदि द्वारा विधिवत पूजन के बाद मंदकिनी,पायश्वनी,राघव प्रयाग का जल एवं कामदगिरि पर्वत व बाल्मीकि आश्रम की रज कलश में भरा गया।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here