सुशांत के सीए संदीप श्रीधर ने पिता के आरोप को नकारा, कहा- कोई रकम ट्रांसफर नहीं

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। पिछले दिनों अभिनेता के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर उनके बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया था। हालांकि, सुशांत के सीए संदीप श्रीधर ने उनके इस आरोप को सिरे से नकार दिया है। उनकी मानें तो परिवार ने जिस रकम का दावा किया है, वह सुशांत के अकाउंट में थी ही नहीं।

Advertisement

रिया के खाते में नहीं हुई कोई बड़ी रकम ट्रांसफर

संदीप एक साल तक सुशांत के सीए रहे हैं। वे कहते हैं कि अभिनेता के अकाउंट से रिया या उनके फैमिली मेंबर्स के खातों में एक लाख रुपए भी ट्रांसफर नहीं हुए। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने बताया, “कुछ हजार को छोड़कर रिया के खाते में कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं हुई। एक बार रिया की मां ने उन्हें (सुशांत को) 33 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। वे फिल्म स्टार थे, इसलिए उन्हें अपनी लाइफस्टाइल और खर्चों को मेंटेन करके रखना था। दोनों (सुशांत और रिया) साथ ट्रेवल करते थे और सुशांत अपनी मर्जी के मुताबिक रहते थे।”

सुशांत के शॉपिंग, किराया और यात्रा जैसे खर्चे थे

संदीप ने आगे कहा, “शॉपिंग, किराया और दूसरी चीजों जैसे कि साथ-साथ यात्रा, पर वे खर्च करते थे। उनकी कुल आय इतनी नहीं थी, जितनी का दावा किया जा रहा है। पिछले एक साल से उनकी कमाई कम हो गई थी।” इसके आगे संदीप ने सुशांत के अकाउंट से हुए ट्रांजेक्शन की लिस्ट भी साझा की है:-

खर्च रकम
जीएसटी+ इनकम टैक्स (जनवरी 2019 से जून 2020 तक) 2.7 करोड़ रुपए
क्वान (टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी) का भुगतान 61 लाख रुपए
कोटक महिंद्रा में टर्म डिपोजिट 2 करोड़ रुपए
किराया 60 लाख रुपए
एस्टेट एजेंट का भुगतान 3.87 लाख रुपए
लोनावला फार्महाउस का किराया 26.40 लाख रुपए
जो यात्राएं उन्होंने साथ की, उनका खर्च 4.87 लाख रुपए
फॉरेन टूर 50 लाख रुपए
असम से केरल का टूर 2.5 करोड़ रुपए
मिलाप को डोनेशन 9 लाख रुपए

 

क्या है सुशांत के पिता का आरोप?

25 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसमें उन्होंने कई आरोप लगाए। इनमें से एक में उन्होंने दावा किया है कि सुशांत के खाते में 17 करोड़ रुपए थे और पिछले एक साल में इसमें से 15 करोड़ रुपए निकाले गए। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका उनके बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। सिंह ने सभी खातों की जांच की मांग की है। साथ ही यह जांच करने की अपील भी की है कि इन बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजन एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से निकाला?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here