सुप्रीम कोर्ट से बोलीं रिया : डिप्र्रेशन में थे सुशांत, मुझे झूठे मामलों में फंसाया गया

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अपने खिलाफ पटना में FIR दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। इस याचिका में रिया ने सुशांत के साथ लिव-इन में रहने की बात को माना साथ ही कहा कि मृतक के पिता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मुझे झूठे तरीके से फंसाया है।

Advertisement

अपनी याचिका में रिया ने ये भी कहा कि सुशांत पिछले कुछ वक्त से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उसकी दवाइयां भी ले रहे थे। उन्होंने कोर्ट को बताया कि अभिनेता की मौत और उसके बाद मिल रही रेप और मौत की धमकियों के कारण वे गहरे सदमे में हैं।

मुझे झूठे मामलों में फंसाया गया

रिया की ओर से बुधवार को दायर इस याचिका में कहा गया है कि ‘याचिकाकर्ता एक अभिनेत्री है और 2012 से अभिनय कर रही है। वर्तमान मामले में अजीबोगरीब तथ्यों और परिस्थितियों में मृतक के पिता कृष्ण किशोर सिंह के कहने पर याचिकाकर्ता को वर्तमान मामले में झूठे तरीके से फंसाया गया है।’

सुशांत की मौत से गहरे सदमे में रिया

याचिका में कहा गया कि ‘याचिकाकर्ता को मौत और रेप की कई धमकियां भी मिली हैं, और मृतक के जाने से वो गहरे सदमे में भी है, जो कि मीडिया की संवेदनशीलता के कारण और भी कई गुना बढ़ चुका है।’ उन्होंने बताया कि रेप और मौत की धमकियों को लेकर याचिकाकर्ता ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराई है।

लिव-इन में रह रहे थे दोनों

याचिका में आगे कहा गया, ‘इस बात का उल्लेख करना उचित रहेगा कि मृतक और याचिकाकर्ता बीते एक साल से लेकर 8 जून 2020 तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे, जब तक कि याचिकाकर्ता मुंबई स्थित अपने खुद के घर में अस्थायी रूप से शिफ्ट नहीं हो गई थी।’

डिप्रेशन की दवाएं ले रहे थे सुशांत

याचिका में रिया ने कहा, ‘मृतक कुछ समय से अवसाद से जूझ रहा था और अवसाद-रोधी दवाइयां भी ले रहा था और उसने 14 जून 2020 की सुबह बांद्रा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन ने इसमें ‘अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट’ दाखिल की और वो इस तरह के कठोर कदम उठाने के कारणों की जांच भी कर रही है।’

मुंबई पुलिस की जांच अब भी जारी है

रिया ने ये भी बताया कि बांद्रा पुलिस ने कई मौकों पर उसे बुलाया भी था और उसका बयान भी CRPC की धारा 175 के तहत दर्ज किया गया था और वो समझती है कि मुंबई पुलिस की जांच अब भी जारी है, क्योंकि कुछ फोरेंसिक रिपोर्ट का आना अब भी बाकी है।

बिना अधिकारक्षेत्र के पटना पुलिस कर रही जांच

याचिका में कहा गया, ‘हालांकि वर्तमान मामले में FIR दर्ज करने के बाद उसे एडिशनल चीफ जस्टिस मजिस्ट्रेट, 3, पटना सदर को भेजकर जांच को बिना अधिकारक्षेत्र के शुरू कर दिया गया, जबकि FIR को न्यायिक ACMM, बांद्रा, मुंबई और मुंबई पुलिस स्टेशन को भेजना चाहिए था।’

34 साल के सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे पर लटके पाए गए थे और तब से इस मामले में मुंबई पुलिस विभिन्न कोणों को ध्यान में रखते हुए इस केस की जांच कर रही है। हालांकि 25 जून को पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। तब से पटना पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here