पंजाब में अब तक जहरीली शराब से 87 की मौत, रातभर 10 जिलों में छापेमारी

चंडीगढ़। पंजाब में जहरीली शराब का तांडव जारी है। गुरुवार रात से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला रविवार सुबह तक जारी रहा। राज्य में मृतकों की संख्या 87 तक पहुंच गई है। दर्जनों घरों के चिराग बुझने के बावजूद पंजाब सरकार कागजी खानापूर्ति में जुटी हुई है। रविवार की सुबह तरनतारन जिले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। अकेले तरनतारन जिले में मृतकों की संख्या 64 तक पहुंच चुकी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पुलिस अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। शनिवार को रातभर पुलिस ने पंजाब में छापे मारकर 25 लोगों को गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री के गृह जिला पटियाला में पुलिस ने चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। सीमावर्ती जिला फाजिल्का में छापा मारकर एक पशु बाड़े से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है।
इस बीच पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह तक 98 स्थानों पर छापे मारकर दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और भारी मात्रा में शराब, लाहन व शराब बनाने का सामान बरामद किया गया। सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं की वह नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
इस मामले में अब तक पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के प्रत्येक परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here