मरीज संख्या दोगुना, कम्युनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए आज से 11 जिलों में सीरो सर्वे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हैं। अब हर दिन संक्रमितों की संख्या 5 हजार से अधिक सामने आ रही है। गुरुवार को 24 घंटे में 5,463 नए केस बढ़े तो 76 और मरीजों की कोरोना से मौत हुई। इस तरह मृतकों का आंकड़ा 3,217 पहुंच गया है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 2,08,419 तक पहुंच गई है।

प्रदेश में महज 23 दिन के भीतर कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुना हुई है। 4अगस्त को राज्य में 1,00,345 मरीज थे। आशंका है कि राज्य में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है। इसका पता लगाने के लिए शुक्रवार यानी आज से 11 जिलों में सीरो सर्वे शुरू होगा। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ के सर्वे में सहयोग करेगी। दिल्ली में पहले ही सीरो सर्वे हो चुका है।

वर्तमान में यूपी में 1,52,893 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 73.19 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है, जो तय मानक पांच प्रतिशत से कम है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 52309 हो गई है। इन सभी का इलाज चल रहा है।

क्या है सीरो सर्वे और किन जिलों में शुरू होगा

सीरो सर्वे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, मुरादाबाद, मेरठ, कौशांबी, बागपत व गाजियाबाद जिलों में होगा। इस सर्वे से किसी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सीरम की जांच होती है और पता लगाया जाता है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए शरीर में एंटीबॉडी मौजूद है या नहीं। एंटीबॉडी से यह पता लगता है कि वह संक्रमित हुआ था या नहीं। सीरो सर्वे के नतीजों से महामारी पर काबू पाने में मदद मिलेगी। इस दौरान हेपेटाइटिस बी और सी की भी जांच होगी। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉक्टर डीएस नेगी ने बताया कि इस सर्वे में करीब 20 हजार लोगों के खून के नमूने लिए जाएंगे। केजीएमयू के निर्देशन में सर्वे होगा और जिला प्रशासन की इस काम में मदद करेगा।

अब तक 50 लाख से ज्यादा टेस्ट

उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पर 50 लाख से अधिक कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। गुरुवार को राज्य में कुल 1 लाख 38 हजार 378 नमूनों की जांच हुई। अब तक राज्य में 50 लाख 80 हजार 205 कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है। बड़े राज्य और जनसंख्या अधिक होने के कारण सीएम योगी ने इसे 2 लाख तक करने के निर्देश दिए हैं।

admin

Recent Posts

आतंकी हमले में बाल-बाल बचे छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन…

2 weeks ago

कश्मीरी बोले- टूरिस्ट नहीं लौटे तो बर्बाद हो जाएंगे: घाटी खाली-बुकिंग्स कैंसिल

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 टूरिस्ट की जान ले ली। यही बात सबसे…

2 weeks ago

65 साल पुराना जल समझौता रोका: वीजा रद्द, बॉर्डर बंद; फैसलों के मायने

पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। पीएम…

2 weeks ago

जामिया उम्मुल लिलबनात ने पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा की

कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …

2 weeks ago

कटाक्ष टिप्पणी..पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों…

पहलगाम हमला : बहुत खुशी हुई  पहलगाम हमले में हमारे 27 परिजन मारे गए यह…

2 weeks ago

भाजपा कार्यालयों के समक्ष गांधीवादी तरीके से करेंगे विरोध प्रदर्शन- अविनाश

लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी…

2 weeks ago