फर्जी जॉब कार्ड बनाकर निकाले हजारों, प्रधान समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की ग्राम पंचायत चीरा कोडर में एक शख्स ने अपना व पत्नी के दो-दो फर्जी जॉब कार्ड बनाकर हजारों रुपए निकाल लिए। मामला सामने आने पर डीएम ने इस मामले की जांच बैठाई। आरोप सही पाए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी की तहरीर पर ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी समेत पांच पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisement

विकास खण्ड अधिकारी बिरधा दीपेंद्र पांडेय ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत में मेड़ बनाने का काम देख रहे एक ग्रामीण ने अपना व अपनी पत्नी के नाम से दो-दो जॉब कार्ड बनवाकर मनरेगा से हजारों रुपए निकाले हैं। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की जानकारी श्रम उप आयुक्त ने 17 सितम्बर को जिलाधिकारी ए दिनेश कुमार को दी थी। डीएम ने जांच करने के निर्देश दिए थे।

खंड विकास अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

शनिवार को बिरधा विकास खण्ड अधिकारी दीपेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जांच कराई तो पता चला कि ग्राम पंचायत चीरा कोडर में रोजगार सेवक का पद खाली होने के चलते ग्राम चीरा कोडर निवासी साहब सिंह को मेड बनाकर काम देखने के लिए रखा गया था। इसके बाद साहब सिंह ने स्वयं व अपनी पत्नी प्रभा भारती के नाम से अलग अलग दो दो जॉब कार्ड बनाकर जॉब कार्ड से कई बार पैसे निकाले। इस मामले में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी की पूरी मिलीभगत सामने आई।

पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी बिरधा की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों पर मामला थाना जाखलौन में दर्ज किया गया। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here