संबित पात्रा का अब्दुल्ला पर हमला, कहा- यह न केवल चिंतनीय है बल्कि दुखद

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फ़ारूक अब्दुल्ला पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा वर्तमान सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक अब्दुल्ला एक इंटरव्यू में कहते हैं कि अनुच्छेद 370 जिसे संवैधानिक तरीके से भारत के संसदीय पटल पर हटाया गया था, चीन की सहायता से दोबारा अनुच्छेद 370 को वापस लाया जाएगा। यह न केवल चिंतनीय है बल्कि दुखद है।

Advertisement

फ़ारूक अब्दुल्ला जी का मानना है कि आज अगर चीन आक्रामक हुआ है तो इसका एक ही कारण है कि अनुच्छेद 370 को हिन्दुस्तान ने हटाया। फ़ारूक अब्दुल्ला एक देशद्रोही कमेंट करते हुए कहते हैं कि भविष्य में अगर हमें मौका मिलेगा तो हम चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here