बिहार में नीतीशे : आज NDA के नेता चुने जाएंगे नीतीश, सरकार गठन का पेश करेंगे दावा

पटना। बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आज भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ यह तय हो जाएगा कि नई सरकार में उपमुख्‍यमंत्री कौन बनेगा। बैठक के सिलसिले में बीजेपी के चुनाव पर्यवेक्षक व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस पटना में हैं।

Advertisement

बीजेपी की बैठक के बाद राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुने जाने के साथ उनका मुख्‍यमंत्री बनना तय हो जाएगा। आज ही वे राज्‍यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एनडीए की बैठक में अगली सरकार के स्‍वरूप पर भी विचार किया जा सकता है।

दिल्‍ली में हो चुकी मंत्रिमंडल के स्‍वरूप पर चर्चा

बैठक में अगले मंत्रिमंडल में बीजेपी के प्रतिनिधित्‍व को लेकर भी विचार किया जाएगा। विदित हो कि बीजेपी विधानमंडल दल की इस बैठक के पहले केंदीय नेतृत्‍व ने उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी को दिल्‍ली बुलाया था। वहां नई सरकार के गठन और संभावित मंत्रियों के नाम पर उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) से बात हुई। इसके बाद वे शनिवार को पटना लौट आए। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल होंगे। जबकि, कई पुराने मंत्रियों की इस बार छुट्टी हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here