आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए चुनी भारतीय टीम, श्रेयस अय्यर नहीं

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी है।

Advertisement

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने इस टीम का चयन किया। उनके मुताबिक भारतीय टीम को टी20 सीरीज के जरिए अपने मिडिल ऑर्डर को सेटल करना चाहिए। उन्होंने कहा,भारत के पास जितने भी बैट्समैन हैं, चाहें वो श्रेयस अय्यर हों, मनीष पांडे, संजू सैमसन, शिखर धवन, के एल राहुल और विराट कोहली, ये सभी आईपीएल में टॉप 3 में खेलते हैं।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि नंबर 4 और नंबर 6 पर कौन बैटिंग करेगा ? मैं इस प्लेइंग इलेवन नें शिखर धवन और के एल राहुल को ओपनर के तौर पर चुनुंगा और कप्तान कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे।

आकाश चोपड़ा ने इसके बाद श्रेयस अय्यर की जगह मनीष पांडे का चयन किया और कहा कि अय्यर को शायद टेस्ट सीरीज में भी खेलना पड़े। वहीं दूसरी तरफ अगर मनीष पांडे को टी20 में भी जगह नहीं मिली तो वो बिना मुकाबला खेले ही वापस आ जाएगें जो सही नहीं है। आकाश चोपड़ा ने कहा,

मैं नंबर 4 पर मनीष पांडे के साथ जा रहा हूं। मैंने श्रेयस अय्यर की जगह मनीष पांडे का चयन किया है, क्योंकि अय्यर टेस्ट टीम का भी हिस्सा होंगे। ऐसे में मनीष पांडे को बिना कोई मुकाबला खेले वापस लौटना पड़ेगा जो सही नहीं है।

श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे
श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे

 

आकाश चोपड़ा ने इसके बाद हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर चुना। वहीं वॉशिंगटन सुंदर का भी चयन उन्होंने किया। उन्होंने दीपक चाहर और टी नटराजन को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी।

के एल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, टी नटराजन, मोहम्मद शमी/जसप्रीत बुमराह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here