आतंकी हमला: श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने खुलेआम गोलियां बरसाईं

श्रीनगर। हवल चौक इलाके में रविवार को आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाया। फिलहाल एक जवान और एक नागरिक के घायल होने की खबर है। दोनों हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Advertisement
इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

26 नवंबर को शहीद हुए थे 2 जवान
इससे पहले 26 नवंबर को श्रीनगर के HMT इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला किया था। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। यह हमला मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर किया गया था।

पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग कर आतंकी भागे
आतंकवादियों ने शरीफाबाद में श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर एक पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया था। कश्मीर पुलिस के IG ने बताया था कि 3 आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। हमले के बाद आतंकी कार से भागने में सफल हो गए थे।

पिछले महीने 7 आतंकी ढेर किए थे

  • पिछले महीने नगरोटा में सेना और सुरक्षाबलों ने जैश के 4 आतंकवादियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि ये आतंकवादी चुनाव से पहले बड़ा अटैक करने की साजिश रच रहे थे। पाकिस्तान में बैठा मसूद अजहर का भाई रऊफ लाला इनका हैंडलर था।
  • इससे पहले भी 8 नवंबर को कुपवाड़ा में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में सेना के कैप्टन समेत 3 जवान भी शहीद हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here