लखनऊ। किसान आंदोलन के 19वें दिन सोमवार को सांसद के आवास घेरने और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजने कर प्रदर्शन करेंगे। किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दिलकुशा आवास का घेराव करेंगे। दोपहर 2 बाद घेराव होगा जिसमें भारत सरकार के द्वारा लाए गए तीन बिलों को वापस लेने को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। इसके अलावा सांसद मोहनलाल गंज के आवास का भी घेराव किया जाएगा।
किसान यूनियन के प्रवक्ता आलोक वर्मा ने अनुसार 14 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे भाकियू भारत सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि बिलो को वापस लेने के विषय में हरिनाम सिंह वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में गणेश शंकर व किशोरी लाल पटेल , अनार सिंह, मुन्ना, सहित सैकड़ों किसान लखनऊ लोकसभा के सांसद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास 4 दिलकुशा पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन देंगे। इ
सके अलावा आजाद अंसारी ,उर्मिला मौर्या, हरिवंश त्रिपाठी के साथ सैकड़ों किसान मोहन लालगंज लोकसभा के सांसद कौशल किशोर को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन व इमरान खान, पवन कुमार, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों किसान ज्ञान तिवारी विधायक सीतापुर को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सोपेंगे।
जिला मुख्यालय पर देंगे धरना-प्रदर्शन
किसान नेताओं द्वारा 14 दिसंबर को पूरे देश में धरना-प्रदर्शन की तैयारी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। किसान संगठन के अलग-अलग गुटों के द्वारा अपने-अपने जिलों में धरना प्रदर्शन की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस की गोपनीय शाखा एक्टिव, ले रहे हैं किसान संगठनों का अपडेट
उत्तर प्रदेश में किसान संगठनों के द्वारा द्वारा 14 दिसंबर को भाजपा के सांसद और विधायकों के आवास का घेराव को लेकर यूपी पुलिस व LIU की टीम एक्टिव है। LIU और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा विभिन्न किसान संगठन और माध्यम से अपडेट लिया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन…
कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 टूरिस्ट की जान ले ली। यही बात सबसे…
पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। पीएम…
कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …
पहलगाम हमला : बहुत खुशी हुई पहलगाम हमले में हमारे 27 परिजन मारे गए यह…
लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी…