कृषि मंत्री तोमर के इस्तीफे की क्यों उठ रही है मांग

नई दिल्ली। देश के अन्नदाता सड़क पर है। कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

Advertisement

कृषि कानूनों को लेकर रार अब तेज हो गई है। पिछले 19 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है। मोदी सरकार कृषि कानूनों को सही बता रही है।

दूसरी ओर किसान उस इस कानून को मानने को तैयार नहीं है। इस वजह से किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

हालांकि सरकार बातचीत के माध्यम से इस मामले को सुलझाना चाहती है। इसके लिए उसने किसानों के साथ पांच बार बैठक की लेकिन उसका नतीजा कुछ नहीं निकला है। इसके आलावा अमित शाह से भी किसानों की मुलाकात हो चुकी है।

हालांकि अभी तक कोई हल नहीं निकला है। टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर समेत अन्य जगहों पर किसान नेताओं को लगातार समर्थन मिल रहा है और सोमवार को किसानों ने अनशन किया है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार किसानों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन उसका भी कोई खास फायदा नहीं हुआ है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर लोगों काफी गुस्से में है और उनके इस्तीफे की मांग ट्विटर पर तेज हो गई है।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके इस्तीफे की मांग की है। ट्विटर पर यूजर्स लगातार सरकार की आलोचना कर रहे हैं और किसानों के समर्थन में उतर आये है।

यूजर्स का कहना है कि किसान ठंड में अपने हक के लिए बैठे हैं और इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। ऐसे में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को इस्तीफा दे देना चाहिए।

एक अन्य यूजर ने लिखा पीएम मोदी को सिर्फ अदानी और अंबानी की चिंता है। गरीब किसान मरता है तो मरने दो। सरकार को शर्म आनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here