आतंकियों का काल बना आपरेशन आलआउट, तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में सेना का आपरेशन आलआउट लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा जारी ऑपरेशन ऑलआउट आतंकियों के लिए काल बनती जा रही है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के फतेह कदल इलाके में आज सुबह आतंकियों से हुई मुठभेड़ में जारी है। इसी बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जबकि एनकाउंटर में पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। मारे गए आतंकियों में से दो लश्कर के आतंकी हैं जिसमें एक लश्कर का टॉप कमांडर बताया जा रहा है।

Advertisement

जम्मू और कश्मीर के हमारे सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर शुरू होने के बाद से इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। गौरतलब है कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे। आतंकियों ने कैंप के संतरी पोस्ट पर हमला किया, जिसमें दो जवानों को गोली लग गई। हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के कंगन इलाके में लश्कर के एक आतंकी को मारे जाने के बाद यह हमला किया गया था। इससे पहले पिछले हफ्ते श्रीनगर के करफली मोहल्ले में आतंकी हमले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। जम्मू कश्मीर के पुलिस उपाधीक्षक इम्तियाज इस्माइल ने बताया था कि हमले में नाजिर अहमद भट्ट, मुश्ताक अहमद वानी की मौत हो गई, जबकि शकील अहमद घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि केन्द्र में मोदी सरकार आने के बाद सेना के बंधे हाथ खोल दिए गये हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना को अपनी मर्जी से कारवाई करने की छूट दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here