नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन से फैले इस नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के भारत में 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल आंकड़ा 58 पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी संक्रमित लोगों को आइसोलेशन सेंटर में अलग-अलग रुम में रखा गया है।
मंत्रालय ने बताया कि इन लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। बता दें कि भारत में सबसे पहले कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन के 6 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़ता गया।
इससे पहले देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 38 लोग संक्रमित हुए थे। बता दें कि सबसे पहले यह नया स्ट्रेन यूके में पाया गया था,जो 70 फीसद तक अधिक संक्रामक है। मंत्रालय ने बताया कि अन्य नमूनों का जीनोम सिक्वेंसिंग भी किया जा रहा है। नमूनों की जांच प्रयोगशालाओं में की जा रही है।
बता दें कि भारत ही नहीं बल्की अन्य देशों में यह नया स्वरुप पहुंच चुका है। ब्रिटेन में मिले इस वायरस से डेनमार्क, नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्वीटजरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान एवं सिंगापुर में कई लोग संक्रमित हो चुके हैं।