सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ीं: सरकारी वकील ने क्रिमिनल हिस्ट्री जुटाने के लिए मांगा समय

सुल्तानपुर। आम आदमी पार्टी विधायक और पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती की जमानत याचिका पर बुधवार को सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में सुनवाई हुई। सरकारी वकील ने विधायक के गृह जनपद से लेकर अन्य जगहों से क्रिमिनल हिस्ट्री जुटाने के लिए समय मांगा। वहीं रायबरेली में दर्ज केस को लेकर पुलिस ने रिमांड मांगी, जिस पर कोर्ट वारंट-बी जारी कर दिया है। अब पूरे मामले की सुनवाई 14 जनवरी को होगी।

Advertisement

भारती को बीते सोमवार को अमेठी पुलिस ने अस्पतालों को लेकर अभद्र टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की थी। साथ ही उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

विवादित टिप्पणी पर दर्ज हुआ था केस

दरअसल, पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर जिले का प्रभारी बनाया है। शनिवार को अमेठी में सोमनाथ ने कहा था, ‘हम UP के स्कूलों और अस्पतालों को देख रहे हैं। सब जगह बदतर हालत है। UP के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’

उनके इस बयान से आहत होकर जगदीशपुर के हरपालपुर गांव के रहने वाले शोभानाथ साहू ने विधायक पर केस दर्ज कराया। अमेठी पुलिस ने सोमवार को सोमनाथ भारती को रायबरेली के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया था। उन्हें कोर्ट 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

रायबरेली में भारती पर स्याही फेंकी गई
विधायक सोमनाथ भारती पर सोमवार को ही गिरफ्तारी से पहले हिंदू युवा वाहिनी के एक कार्यकर्ता ने पुलिस की मौजूदगी में उन पर स्याही अटैक किया था। इस दौरान भारती वहां खड़े दरोगा को धक्का देते हुए युवक के पीछे गालियां देते हुए दौड़ते नजर आए थे।

भारती पुलिस अफसर से कहते नजर आ रहे हैं कि योगी की मौत सुनिश्चित है। योगी तो जाएगा ही। इसी दौरान एक युवक यह कहते हुए आता है कि योगी कहीं नहीं जाएगा। रायबरेली पुलिस ने भी विधायक और उनके 15-20 समर्थकों के खिलाफ कोतवाल अतुल सिंह की तहरीर पर FIR दर्ज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here