प्रधानमंत्री आवास योजना: PM मोदी ने वाराणसी की लाभार्थी कमला देवी से किया संवाद

लखनऊ। PM मोदी बुधवार को VC के जरिये प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद किये। जिले के पिंडरा ब्लॉक के गजेंद्रा गांव की कमला देवी को से उन्होंने संवाद कर काशी आने की इक्षा जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने कमला से पूछा कभी आपने सोचा था कि घर की मालकिन बन जाएंगी। ये सब आप लोगो की तपस्या का फल है। बस आशीर्वाद बनाये रखिये की आगे और काम कर पाऊ।

Advertisement

बच्चों को खूब पढ़ाये

PM ने कमला देवी से पूछा और क्या करती है? कोई सहायता समूह से जुड़ी है क्या? कमला देवी ने बताया 12 महिलाओं का हमारा समूह है। बकरी पालन का भी कार्य हम सब करते है। हम सभी अपना निर्णय खुद लेते है। विमला देवी ने कहा सोचा भी नही था कि झोपड़ी से पक्के घर मे जायेंगे। तीन बेटों और दो बेटियों का भविष्य बन जायेगा।

काशी में 6900 लाभार्थियों को सीधे मिलेगा लाभ

DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि इससे पहले 12, 900 लोगो के आवास बन चुके है। इस बार 6900 लाभार्थियों को केंद्र सरकार सीधे उनके खाते में क़िस्त भेज रही है। लोकल प्रशासन, जिला पंचायत, ग्राम सभा किसी का भी दखल नही होगा। तीन महीने में सभी के आवास बन जाएंगे। कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर DM को पत्रक भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here